सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंग भभूति रमाए ये भोला मेरे

अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे  नांदिया में आए रे नांदिया में आए रे  अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे भोले के माथे में चंदा बिराजे जटा में गंगा बहाए रे  भोला मेरे नांदिया में आए रे  भोले के कानों में बिच्छू ततैया, गले नाग लिपटाए रे भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के हाथों में त्रिशूल सोहे ,डम डम डमरू बजाए रे  भोले मेरे  भोले के अंगों में भस्मी रमाए ,मृगछाला लिपटाए  रे  भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के संग में गोरा बिराजे ,गोदी में गणपति बिठाए रे  भोले मेरे नांदिया में आए रे

मेरे पिया की उमरिया बढ़ाऐ रखना

 #haritalikaspecial #suhaggeet #withlyrics  मेरे पिया की उमरिया बढाऐ रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  1.मेरे माथे की बेंदी की लाज रखना  मेरी मांग का सिंदूर सजा रखना  मेरे पिया की उमरिया बढाए रखना 2.मेरे कानों के झुमको की लाज रखना काले मोती की माला सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना 2.मेरे हाथों की मेहंदी की लाज रखना  मेरी हरी हरी चूड़ियां सजाए रखना  मेरे पिया की उमरिया बनाए रखना 3. मेरे पैरों की बिछिया की लाज रखना  मेरा एडी महावर सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  .4मेरी भांवर के जोड़े की लाज रखना  मेरी लाल लाल चुनरी सजाए रखना  गौरामैया सुहागन बनाए रखना

अवधपुरी के रामलला जी जब-जब भोग लगाएंगे

अवधपुरी के रामलला जी जब-जब भोग लगाएंगे कभी वो‌ लड्डू कभी वो पेड़ा कभी कंद फल खाएंगे कभी वो रिद्धि  कभी वो सिद्धि  कभी गणपति को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी मोदक वो खिलाएंगे  कभी वो ब्रह्मा कभी वो विष्णु कभी भोले को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेडा कभी भंगिंया वो पिलाएंगे कभी वो राधा कभी वो रुक्मण  कभी कान्हा को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी वो माखन खिलाएंगे (दहिया खिलाएंगे ) कभी वो लंगड़े कभी वो हनुमत  कभी दुर्गा को बुलाएंगे कभी  वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी हलुआ वो खिलाएंगे अवधपुरी के रामलला जी जब जब भोग लगाते हैं

मैं गोरी तुम काले, ओ डमरु वाले

  मैं गोरी तुम काले,  ओ डमरु वाले  मैं गोरी तुम काले 1) मैं हूं भोले जूड़ा वाली तुम हो जटाओं वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 2)मैं हूं भोले बिंदिया वाली तुम हो चंदा वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 3)मैं हूं भोले झुमका वाली तुम हो बिच्छू वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 4)मैं हूं भोले हरवा वाली तुम हो सर्फो वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 5)मैं हूं भोले साड़ी वाली तुम हो मृगछाला वाले  ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 6)मैं हूं भोले सिंघा वली तुम हो नंदीवाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले

‌उड़ चली रे उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे

‌उड़ चली रे उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे  राम नाम गुण गाए चिरैया उड़ चली रे  १उड़ के चिरैया पहुंची अवध नगरिया  राम जी को राम-राम कह चली रे  राम नाम गुण गाए चिरैया उड़ चली रे  २.उड़ के चिरैया पहुंची गोकुल नगरिया  कृष्णा जी को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ३. उड़ के चिरैया पहुंची काशी नगरिया  भोले जी को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ४. उड़के चिरैया पहुंची जम्मू नगरिया   वैष्णो मां को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ५. उड़ के‌ चिरैया पहुंची मैहर नगरिया   शारदा मां को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे

मेरा छोटा सा बजरंगी -वो हवा में उड़ता जाए-

मेरा छोटा सा बजरंगी -वो हवा में उड़ता जाए-2वो  हवा में उड़ता जाए वो मेरा छोटा सा बजरंगी -2- हाथ मे रक्खे गदा निराली सबकी बिगड़ी बनाये-2 सबकी बिगड़ी बनाए-मेरा... अंजनीलाल पवन सुत नंदन, पवन पुत्र कहलाए-2 सबकी लाज बचाए-मेरा... संकट मोचन नाम तिहारी  राम भक्त कहलाए -2 सबकी बिगड़ी बनाए - मेरा... सीता की खोज में लंका आए-2 पल में लंका जलाए- मेरा... शक्ति बाण लगे लक्ष्मण को -2 द्रोणागिरि ले आए-मेरा... बूटी घोल पिलाए लखन को -2 लक्ष्मण के प्राण बचाए - मेरा... सीता जी ने माला दीन्ही हृदय में राम दिखाएं -2- मेरा...