सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंग भभूति रमाए ये भोला मेरे

अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे  नांदिया में आए रे नांदिया में आए रे  अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे भोले के माथे में चंदा बिराजे जटा में गंगा बहाए रे  भोला मेरे नांदिया में आए रे  भोले के कानों में बिच्छू ततैया, गले नाग लिपटाए रे भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के हाथों में त्रिशूल सोहे ,डम डम डमरू बजाए रे  भोले मेरे  भोले के अंगों में भस्मी रमाए ,मृगछाला लिपटाए  रे  भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के संग में गोरा बिराजे ,गोदी में गणपति बिठाए रे  भोले मेरे नांदिया में आए रे

मेरे पिया की उमरिया बढ़ाऐ रखना

 #haritalikaspecial #suhaggeet #withlyrics  मेरे पिया की उमरिया बढाऐ रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  1.मेरे माथे की बेंदी की लाज रखना  मेरी मांग का सिंदूर सजा रखना  मेरे पिया की उमरिया बढाए रखना 2.मेरे कानों के झुमको की लाज रखना काले मोती की माला सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना 2.मेरे हाथों की मेहंदी की लाज रखना  मेरी हरी हरी चूड़ियां सजाए रखना  मेरे पिया की उमरिया बनाए रखना 3. मेरे पैरों की बिछिया की लाज रखना  मेरा एडी महावर सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  .4मेरी भांवर के जोड़े की लाज रखना  मेरी लाल लाल चुनरी सजाए रखना  गौरामैया सुहागन बनाए रखना