सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल- भादो का महीना प्रगटे हैं नंदकिशोर, ग्वाल बाल सब धूम मचावे

हाल की पोस्ट

श्याम सुंदर यशोदा के लला मुरली बजावे घड़ी घड़ी

श्याम सुंदर यशोदा के लला मुरली बजावे घड़ी घड़ी सच सच मैं कहती हूं सुनलो सखी  कान्हा की मुरली ना सुनना कभी पनिया भरन मोहे जाने ना दे  कंकरिया मारे घड़ी घड़ी श्याम सुंदर यशोदा के लला मुरली बजावे घड़ी घड़ी सच सच मैं कहती हूं सुनलो सखी  कान्हा की मुरली ना सुनना कभी दहिया बेचन मोह जाने ना दे  फोड़े मटकिया घड़ी घड़ी श्याम सुंदर यशोदा के लला मुरली बजावे घड़ी घड़ी सच सच मैं कहती हूं सुनलो सखी   कान्हा की मुरली ना सुनना कभी यमुना नहाने मोहे जाने ना दे  चीर चुरावे घड़ी घड़ी सच सच में रहती हूं सुनलो सखी  कान्हा की मुरली ना सुनना कभी रात भर मोहे सोने ना दे  सपनों में आवे घड़ी घड़ी श्याम सुंदर यशोदा के लला मुरली बजावे घड़ी घड़ी

मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में

 मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में चरणों में श्री चरणों में  मुझे मिल गए चारों धाम भोले जी तेरे चरणों में रिद्धि सिद्धि नमन करें तुम्हें गणपति करें प्रणाम भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में ब्रह्मा विष्णु नमन करें तुम्हें लक्ष्मी करें रे प्रणाम भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में रामा लक्ष्मण नमन करें तुम्हें सीता करें प्रणाम भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में गंगा यमुना नमन करें तुम्हें सरजू करें प्रणाम, भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में चंदा सूरज नमन करें तुम्हें तारे करें प्रणाम भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में गीता निकिता नमन करें तुम्हें सखियां करें प्रणाम भोले जी तेरे चरणों में मुझे मिल गए चारों धाम , भोले जी तेरे चरणों में

मिलाऐ देना हो मिलवाए देना हो गुरुजी पैंया लागूं राम से मिलाऐ देना हो

मिलाऐ देना हो मिलवाए देना हो गुरुजी पैंया लागूं राम से मिलाऐ देना हो गुरुजी घट पे अंधियारो है कछु सुझत नैंहा  हो वा में ज्ञान को दीप जलाए देना हो,जलवाऐ देना हो गुरुजी पैंया लागूं राम से मिलाऐ देना हो  मिलाऐ देना हो मिलवाए देना हो गुरुजी पैंया  लागूं राम से मिलाऐ देना हो गुरुजी भजन की बेरा मनवा लागत नैंहा  हो गुरुजी राम से ध्यान लगाए देना हो, लगवाऐ देना हो गुरुजी पैंया लागूं राम से मिलाऐ देना हो गुरुजी नैया मझधार में है कोई खेवत नैंहा हो गुरुजी नैया भव से पार लगाऐ देना हो, लगवाये देना हो गुरुजी पैंया लागूं राम से मिलाऐ देना हो मिलाऐ देना हो मिलवाए देना हो गुरुजी पैंया  लागूं राम से मिलाऐ देना हो

भोले की डमरू बजी है

  भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी , भोले की डमरू बजी है  भोले की डमरू काशी में बाजी  भोले संग गौरा नची है मोरी दीदी  भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी , भोले की डमरू बजी है  भोले की डमरू ब्रह्मलोक बाजी ब्रह्मा संग शारद नची है मोरी दीदी भोले की डमरू बजी हैं भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी , भोले की डमरू बजी है भोले की डमरू बैकुंठ में बाजी विष्णु संग लक्ष्मी नची है मोरी दीदी भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी , भोले की डमरू बजी है भोले की डमरू गोकुल में बजी कान्हा संग राधा नची है मोरी दीदी भोले की डमरू बजी है भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी , भोले की डमरू बजी है भोले की डमरू अयोध्या में बाजी राम संग सीता नची है मोरी दीदी भोले की डमरू बजी है भोले की डमरू बजी है मोरी दीदी भोले की डमरू बजी है

अंग भभूति रमाए ये भोला मेरे

अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे  नांदिया में आए रे नांदिया में आए रे  अंग भभूति रमाए रे भोला मेरे नांदिया में आए रे भोले के माथे में चंदा बिराजे जटा में गंगा बहाए रे  भोला मेरे नांदिया में आए रे  भोले के कानों में बिच्छू ततैया, गले नाग लिपटाए रे भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के हाथों में त्रिशूल सोहे ,डम डम डमरू बजाए रे  भोले मेरे  भोले के अंगों में भस्मी रमाए ,मृगछाला लिपटाए  रे  भोले मेरे नादिया में आए रे  भोले के संग में गोरा बिराजे ,गोदी में गणपति बिठाए रे  भोले मेरे नांदिया में आए रे

मेरे पिया की उमरिया बढ़ाऐ रखना

 #haritalikaspecial #suhaggeet #withlyrics  मेरे पिया की उमरिया बढाऐ रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  1.मेरे माथे की बेंदी की लाज रखना  मेरी मांग का सिंदूर सजा रखना  मेरे पिया की उमरिया बढाए रखना 2.मेरे कानों के झुमको की लाज रखना काले मोती की माला सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना 2.मेरे हाथों की मेहंदी की लाज रखना  मेरी हरी हरी चूड़ियां सजाए रखना  मेरे पिया की उमरिया बनाए रखना 3. मेरे पैरों की बिछिया की लाज रखना  मेरा एडी महावर सजाए रखना  गौरा मैया सुहागन बनाए रखना  .4मेरी भांवर के जोड़े की लाज रखना  मेरी लाल लाल चुनरी सजाए रखना  गौरामैया सुहागन बनाए रखना

अवधपुरी के रामलला जी जब-जब भोग लगाएंगे

अवधपुरी के रामलला जी जब-जब भोग लगाएंगे कभी वो‌ लड्डू कभी वो पेड़ा कभी कंद फल खाएंगे कभी वो रिद्धि  कभी वो सिद्धि  कभी गणपति को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी मोदक वो खिलाएंगे  कभी वो ब्रह्मा कभी वो विष्णु कभी भोले को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेडा कभी भंगिंया वो पिलाएंगे कभी वो राधा कभी वो रुक्मण  कभी कान्हा को बुलाएंगे कभी वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी वो माखन खिलाएंगे (दहिया खिलाएंगे ) कभी वो लंगड़े कभी वो हनुमत  कभी दुर्गा को बुलाएंगे कभी  वो लड्डू कभी वो पेड़ा कभी हलुआ वो खिलाएंगे अवधपुरी के रामलला जी जब जब भोग लगाते हैं

मैं गोरी तुम काले, ओ डमरु वाले

  मैं गोरी तुम काले,  ओ डमरु वाले  मैं गोरी तुम काले 1) मैं हूं भोले जूड़ा वाली तुम हो जटाओं वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 2)मैं हूं भोले बिंदिया वाली तुम हो चंदा वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 3)मैं हूं भोले झुमका वाली तुम हो बिच्छू वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 4)मैं हूं भोले हरवा वाली तुम हो सर्फो वाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 5)मैं हूं भोले साड़ी वाली तुम हो मृगछाला वाले  ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले 6)मैं हूं भोले सिंघा वली तुम हो नंदीवाले ओ डमरू वाले मैं गोरी तुम काले

‌उड़ चली रे उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे

‌उड़ चली रे उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे  राम नाम गुण गाए चिरैया उड़ चली रे  १उड़ के चिरैया पहुंची अवध नगरिया  राम जी को राम-राम कह चली रे  राम नाम गुण गाए चिरैया उड़ चली रे  २.उड़ के चिरैया पहुंची गोकुल नगरिया  कृष्णा जी को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ३. उड़ के चिरैया पहुंची काशी नगरिया  भोले जी को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ४. उड़के चिरैया पहुंची जम्मू नगरिया   वैष्णो मां को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे ५. उड़ के‌ चिरैया पहुंची मैहर नगरिया   शारदा मां को राम-राम कह चली रे  उड़ चली राम चिरैया उड़ चली रे

मेरा छोटा सा बजरंगी -वो हवा में उड़ता जाए-

मेरा छोटा सा बजरंगी -वो हवा में उड़ता जाए-2वो  हवा में उड़ता जाए वो मेरा छोटा सा बजरंगी -2- हाथ मे रक्खे गदा निराली सबकी बिगड़ी बनाये-2 सबकी बिगड़ी बनाए-मेरा... अंजनीलाल पवन सुत नंदन, पवन पुत्र कहलाए-2 सबकी लाज बचाए-मेरा... संकट मोचन नाम तिहारी  राम भक्त कहलाए -2 सबकी बिगड़ी बनाए - मेरा... सीता की खोज में लंका आए-2 पल में लंका जलाए- मेरा... शक्ति बाण लगे लक्ष्मण को -2 द्रोणागिरि ले आए-मेरा... बूटी घोल पिलाए लखन को -2 लक्ष्मण के प्राण बचाए - मेरा... सीता जी ने माला दीन्ही हृदय में राम दिखाएं -2- मेरा...

कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न मानें

कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न मानें कहना न मानें मेरा कहना न मानें कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न माने जब मैं जाऊं पानी भरन को  कन्हैया दगाबाज मोहे कंकड़ियां मारे जब मैं जाऊं यमुना  स्नान को  कन्हैया दगा बाज मेरी चुनरिया छीने जब मैं जाऊं दाहिया बेचन को  कन्हैया दगाबाज मेरी गाघरिया फ़ोड़े जब मैं जाऊं रास रचाने को कन्हैया दगाबाज मेरी बहिया मरोड़े जब मैं जाऊं सोने महल में कन्हैया दगाबाज मेरी निदिया को लूटे

मैया सबके बाल गोपाल सदा नौने राखियो

#गीता गीत माला #devigeet #withlyrics #navratrispecial  मैया सबके बाल गोपाल सदा  नौने राखियो ,नौने राखियो,    नौने राखियो मैया  मैया सबके बाल गोपाल  सदा नौने राखियो  मैया  मैया के द्वारे सुहागन पुकारे  अमर करो अहबात सदा, नौने राखियो मैया के द्वारे एक निर्धन पुकारे   भर दयौ भंडार सदा,नौने राखियो  मैया , मैया के द्वारे एक दुखिया पुकारे   हर लइयो  संताप सदा ,नौने राखियो मैया,मैया के द्वारे एक बांझ के  पुकारे दइयो संतान सदा नौने राखियो मैया के द्वारे एक   कोढ़ी पुकारे   कर दइयो रूपवान सदा नौने राखियो सुमर सुमर माई तेरे जस गाऐ   रहे चरण चित लाय सदा नौने राखियो

मैया तेरे दर्शन को भीड़ लगी भारी

 #withlyrics #devigeet #navratrispecial   मैया तेरे दर्शन को भीड़ लगी भारी है मैया तेरे दर्शन को बांझ एक आई है।2 बांस एक आई है ....मैया तेरे... 1. मैया तेरे द्वारे में कन्या एक आई है।2 मैया... कन्या को वर दे दो ,आस लेकर आई है । 2. मैया तेरे द्वारे में, सुहागन एक आई है।2  उसको सुहाग दे दो ,आस लेके आई है । 3. मैया तेरे द्वारे में बांझ एक आई है, बांझ को बालक दे दो आस लेकर आई है। 4. मैया तेरे द्वारे में दुखियारी आई है । दुखिया का दुख हर लो आस लेकर आई है । 5. मैया तेरे द्वारे में विधवा एक आई है। उसको बैकुंठ दे दो , आस लेके आई है।

तेरी शोभा बरनी ना जाए, शारदा मैहर की।

 #withlyrics #navratrispecial #devigee तेरी शोभा बरनी ना जाए,  शारदा मैहर की। 1. मैया विंध्याचल की एक टेकरी-2  चोटी पिंडाकार शारदा मैहर की। 2. पूर्व दिशा में मां का मंदिर बना है 2  देवता पहरेदार शारदा मैहर की।। 3. मैया के बगल में नरसिंह जी की मढ़िया।2  भैरव हैं रखवार शारदा मैहर की ।। 4. मैया जी की सेवा में कई पंडा बैठे।2  पर्दा लगे हैं द्वार शारदा मैहर की ।। 5. श्यामल रूप मैया देवी शारदा।2  मूरत है मन हार शारदा मैहर की ।। 6. मस्तक ऊपर मैया छत्र सोने का।2 मोती लगे हजार शारदा मैहर की।। 7. लाल चुनरिया मैया अंग में सोहे।2 लाल जासोन के हार शारदा मैहर की।। तेरी शोभा बरनी ना जाए शारदा मैया की.....🙏🏻

माई समर के लाने आई हो, माई दुर्गा भवानी

#devigeet #navratrispecial  माई समर के लाने आई हो, माई दुर्गा भवानी,  समर के लाने आई हो, जगदंबा भवानी  1) कौन के लाने सजी माई दुर्गा-2, कौन को साथ में लाई हो, माई दुर्गा भवानी 2) महिषासुर को सजी माई दुर्गा-2, सातों बहनिया लाई हो माई दुर्गा भवानी  3) काहे पे चड़के आई माई दुर्गा,  कितने सेन सजाई हो, माई दुर्गा भवानी 4) भूरा शेर पे चढीमाई दुर्गा, कोटिन सेन सजाई हो, माई दुर्गा भवानी 5)अस्त्र-शस्त्र सब कर में साजे,  मंद मंद मुस्काए हो, माई दुर्गा भवानी  6)कोटिन सर फटकारी माई दुर्गा, महिषासुर को मारे हो, जगदंबा भवानी  सुमर सुमर