Shri Ram Seeta Samvad Bhajan
Click here to watch This Bhajan on You tube
संग वन को चलो ना हमारे सिया, वहां कैसे (रमेगा) लगेगा तुम्हारा जिया 1.जंगल पहाड़ झाड़ियां तुम कैसे चलोगे, वह कंकरो का रास्ता तुम कैसे चलोगी, पड़ जाएंगे पैरों में छाले सिया संग वन को हमारे चलो ना सिया 2.रखती न पैर पलंग से उतार कर कभी मेहंदी महाबर हाथों का छूटा नहीं अभी आगे चलना ना पीछे पछताना सिया 3. खाने को मिले बनफल, वह भी कभी-कभी खाने पड़ेंगे कच्चे मीठे सभी सभी पानी झरने कब पीना पड़ेगा सिया 4 पत्ते बिछाकर भूमि पर सोया ना जाएगा, बोलेंगे शेर सिंधु डराया न जाएगा, रात होगी ना होगा दिया
Click here to watch This Bhajan on You tube
संग वन को चलो ना हमारे सिया, वहां कैसे (रमेगा) लगेगा तुम्हारा जिया 1.जंगल पहाड़ झाड़ियां तुम कैसे चलोगे, वह कंकरो का रास्ता तुम कैसे चलोगी, पड़ जाएंगे पैरों में छाले सिया संग वन को हमारे चलो ना सिया 2.रखती न पैर पलंग से उतार कर कभी मेहंदी महाबर हाथों का छूटा नहीं अभी आगे चलना ना पीछे पछताना सिया 3. खाने को मिले बनफल, वह भी कभी-कभी खाने पड़ेंगे कच्चे मीठे सभी सभी पानी झरने कब पीना पड़ेगा सिया 4 पत्ते बिछाकर भूमि पर सोया ना जाएगा, बोलेंगे शेर सिंधु डराया न जाएगा, रात होगी ना होगा दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें