लट खोल के नाचो मेरी माये
कि नैना रतन जड़े - 2
रतन जड़े रे मैया, रतन जड़े-2
लट खोल के नाचो मेरे माय
कि नैना रतन जड़े,
1)कौन दये मैया मुंडन माला-2
कौन दिए रे मैया हार,
ओ मैया मोरी कोन दिये रे हार,
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
2) महामाया दी मुंडन माल-2
क्षीर सागर दये हार,
ओ मैया मोरी क्षीर सागर दये हार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के..
3)कौन दिये री मैया कमल की माला-2
कौन ने धनुष बाण ,
ओ मैया मोरी कोन ने धनुष बाण
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
4) विश्वकर्मा दिए कमल की माला - 2
राम ने धनुष बाण,
ओ मैया मोरी राम ने धनुष-बाण
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के..
5) कौन दिए रे मैया त्रिशूल भाला-2
कौन दिए तलवार,
ओ मैया मोरी कोन दिए तलवार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के..
6) शंकर जी ने मैया त्रिशूल भाला-2
काल ने भेंटी तलवार,
ओ मैया मोरी काल ने भेंटी तलवार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
7) कौन दिए री मैया चक्र सुदर्शन-2
कौन दिए रे असवार,
ओ मैया मोरी कोन दिये रे असवार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
8) विष्णु जी ने दिए चक्र सुदर्शन-2
राजा हिमांचल असवार,
ओ मैया मोरी राजा हिमांचल असवार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
9) कौन चमकाए मैया लट्टो की धारा-2
कौन ने नैना लाल,
ओ मैया मोरी कोन ने नैना लाल
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
10) यम चमकाये मैया ने लट्टो की धारा-2
अग्नि ने नैना लाल,
ओ मैया मोरी अग्नि ने नैना लाल
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के..
11) कब-कब नाची मैया लट्टो को खोल-2
कौन की सुनी रे पुकार ,
ओ मैया मोरी कोन की सुनी रे पुकार,
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
12) दैत्यन मार नाची लट खोल के-2
देवों की सुनो पुकार,
ओ मैया मोरी देवों की सुनी रे पुकार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
13) सुमर सुमर मैया तेरे जैसे गाएं-2,
जग जननी आधार,
ओ मैया मोरी जग जननी आधार
कि नैना रतन जड़े, लट खोल के...
लट खोल के नाचो मेरी माये
कि नैना रतन जड़े
बोल साँचे दरबार की जय 🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें