कान्हा से नैना मिलाने चली, बृजभान की लली
1.माथे लगा ली बिंदिया, और नाक में पहन ली नथुनिया
होठों में लाली लगाके चली ,लगाके चली ,
कान्हा से नैना मिला ने चली, बृजभान की लली....
2.कान में पहन ली झुमका, गले में पहन ली हरवा
नैनो में कजरा लगा के चली, लगा के चली ,
2.कान में पहन ली झुमका, गले में पहन ली हरवा
नैनो में कजरा लगा के चली, लगा के चली ,
कान्हा से नैना मिला ने चली ,
बृजभान की लली, कान्हा से नैना मिला ने
3. हाथ में पहन ली चूड़ियां, और हाथ में पहन ली कंगना
हाथों में मेहंदी लगा के चली , लगा के चली, बृजभान की
4.कमर में पहन ली करधन, बगल में खोच ली खुचना( गुच्छा)
3. हाथ में पहन ली चूड़ियां, और हाथ में पहन ली कंगना
हाथों में मेहंदी लगा के चली , लगा के चली, बृजभान की
4.कमर में पहन ली करधन, बगल में खोच ली खुचना( गुच्छा)
पतली कमर लचका के चली, कान्हा से नैना मिलाने चली,
बृजभान की लली, कान्हा से नैना
5.पैर में पहन ली पायल, उंगली में पहन ली बिछिया,
एड़ी महावर लगा के चली, लगा के चली, कान्हा से नैना मिला ने चली,
बृजभान की लली, कान्हा से नैना मिला ने चली
6. अंग में पहन ली लहंगा,सर पर डाल ली चुनरी,
6. अंग में पहन ली लहंगा,सर पर डाल ली चुनरी,
छोटा सा घूंघट उठा कर चली, उठा कर चली,
कान्हा से नैना मिला ने चली बृजभान की लली.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें