सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न मानें

कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न मानें कहना न मानें मेरा कहना न मानें कन्हैया दगाबाज मेरा कहना न माने जब मैं जाऊं पानी भरन को  कन्हैया दगाबाज मोहे कंकड़ियां मारे जब मैं जाऊं यमुना  स्नान को  कन्हैया दगा बाज मेरी चुनरिया छीने जब मैं जाऊं दाहिया बेचन को  कन्हैया दगाबाज मेरी गाघरिया फ़ोड़े जब मैं जाऊं रास रचाने को कन्हैया दगाबाज मेरी बहिया मरोड़े जब मैं जाऊं सोने महल में कन्हैया दगाबाज मेरी निदिया को लूटे

मैया सबके बाल गोपाल सदा नौने राखियो

#गीता गीत माला #devigeet #withlyrics #navratrispecial  मैया सबके बाल गोपाल सदा  नौने राखियो ,नौने राखियो,    नौने राखियो मैया  मैया सबके बाल गोपाल  सदा नौने राखियो  मैया  मैया के द्वारे सुहागन पुकारे  अमर करो अहबात सदा, नौने राखियो मैया के द्वारे एक निर्धन पुकारे   भर दयौ भंडार सदा,नौने राखियो  मैया , मैया के द्वारे एक दुखिया पुकारे   हर लइयो  संताप सदा ,नौने राखियो मैया,मैया के द्वारे एक बांझ के  पुकारे दइयो संतान सदा नौने राखियो मैया के द्वारे एक   कोढ़ी पुकारे   कर दइयो रूपवान सदा नौने राखियो सुमर सुमर माई तेरे जस गाऐ   रहे चरण चित लाय सदा नौने राखियो

मैया तेरे दर्शन को भीड़ लगी भारी

 #withlyrics #devigeet #navratrispecial   मैया तेरे दर्शन को भीड़ लगी भारी है मैया तेरे दर्शन को बांझ एक आई है।2 बांस एक आई है ....मैया तेरे... 1. मैया तेरे द्वारे में कन्या एक आई है।2 मैया... कन्या को वर दे दो ,आस लेकर आई है । 2. मैया तेरे द्वारे में, सुहागन एक आई है।2  उसको सुहाग दे दो ,आस लेके आई है । 3. मैया तेरे द्वारे में बांझ एक आई है, बांझ को बालक दे दो आस लेकर आई है। 4. मैया तेरे द्वारे में दुखियारी आई है । दुखिया का दुख हर लो आस लेकर आई है । 5. मैया तेरे द्वारे में विधवा एक आई है। उसको बैकुंठ दे दो , आस लेके आई है।

तेरी शोभा बरनी ना जाए, शारदा मैहर की।

 #withlyrics #navratrispecial #devigee तेरी शोभा बरनी ना जाए,  शारदा मैहर की। 1. मैया विंध्याचल की एक टेकरी-2  चोटी पिंडाकार शारदा मैहर की। 2. पूर्व दिशा में मां का मंदिर बना है 2  देवता पहरेदार शारदा मैहर की।। 3. मैया के बगल में नरसिंह जी की मढ़िया।2  भैरव हैं रखवार शारदा मैहर की ।। 4. मैया जी की सेवा में कई पंडा बैठे।2  पर्दा लगे हैं द्वार शारदा मैहर की ।। 5. श्यामल रूप मैया देवी शारदा।2  मूरत है मन हार शारदा मैहर की ।। 6. मस्तक ऊपर मैया छत्र सोने का।2 मोती लगे हजार शारदा मैहर की।। 7. लाल चुनरिया मैया अंग में सोहे।2 लाल जासोन के हार शारदा मैहर की।। तेरी शोभा बरनी ना जाए शारदा मैया की.....🙏🏻

माई समर के लाने आई हो, माई दुर्गा भवानी

#devigeet #navratrispecial  माई समर के लाने आई हो, माई दुर्गा भवानी,  समर के लाने आई हो, जगदंबा भवानी  1) कौन के लाने सजी माई दुर्गा-2, कौन को साथ में लाई हो, माई दुर्गा भवानी 2) महिषासुर को सजी माई दुर्गा-2, सातों बहनिया लाई हो माई दुर्गा भवानी  3) काहे पे चड़के आई माई दुर्गा,  कितने सेन सजाई हो, माई दुर्गा भवानी 4) भूरा शेर पे चढीमाई दुर्गा, कोटिन सेन सजाई हो, माई दुर्गा भवानी 5)अस्त्र-शस्त्र सब कर में साजे,  मंद मंद मुस्काए हो, माई दुर्गा भवानी  6)कोटिन सर फटकारी माई दुर्गा, महिषासुर को मारे हो, जगदंबा भवानी  सुमर सुमर

मैया सूनी अयोध्या बिना राम के हो मां।

मैया सूनी अयोध्या बिना राम के हो मां। 1। भीतर रोवे कौशल्या रे ,बाहर भरत दोनों भाई।।  राजा दशरथ ने प्राण तजे ,कैकई मन पछताई।।  सूनी अयोध्या ..... 2. कौन बिना सूनी अयोध्या रे, कौन बिन ठाकुराई। कौन बिना सूनी रसोईया रे, कौन करे चतुराई।। मैया सूनी अयोध्या..... 3.  राम बिना सूनी अयोध्या रे, लक्ष्मण ठकुराई,  सीता बिना सूनी रसोईया रे , वही करे चतुराई , मैया सूनी अयोध्या..... 4. आगे राम चलत है रे,पीछे लक्ष्मण भाई । बीच में सीता चल रही रे, शोभा बरनी ना जाए।  सूनी अयोध्या बिना .... 5. रिमझिम मेघा बरसे रे ,पवन चले कुरवाई ,सुमर सुमर जस गावे रे जय बोलो दुर्गे माई।  मैया सूनी अयोध्या.....

गरभ करे जो हारे हो जगदंबा भवानी

गरभ करे जो हारे हो जगदंबा भवानी  अंबा भवानी जगदंबा भवानी  गरभ करें जो हारे जगदंबा भवानी गरभ करी थीं जल की मछलियां  ढीमर ने जाल में डारे हो जगदंबा   गरम करी थी मैया वन की हो गुमची  मुंह कारे कर डारे हो जगदंबा भवानी  गरभ  करी थी वन की हिरणनीया  दए भीलन ने मारे हो जगदंबा भवानी  गरभ करी थी मैया गंगा और जमुना  काठ की नैयाडारे हो जगदंबा भवानी  गर्भ करे थे मैया  चंदा और सूरज  राहु केतु ग्रश डाले हो जगदंबा भवानी

लाल लाल फूलों से तेरा पंडाल सजता है

लाल लाल फूलों से  तेरा पंडाल सजता है तेरा पंडाल सजता है,  पंडाल सजता है, वो स्वर्ग से लगता है  लाल लाल फूलों से,  तेरा पंडाल सजता है   लाल लाल फूल लेकर,  मैया गणपति जी आते हैं, गणपति का सर मैया,  तेरे चरणों में झुकता हैं लाल लाल फूल लेकर मैया,  ब्रह्मा जी आते हैं,  ब्रह्मा जी का सर,  मैया तेरे चरणों में झुकता है  लाल फूल लेकर मैया,  विष्णु जी आते हैं,  विष्णु जी का सर मैया तेरे चरणों में झुकता है लाल लाल फूल लेकर मैया बजरंगी आते हैं,  बजरंगी का सर मैया  तेरे चरणों में झुकता है  लाल लाल फूल लेकर मैया,  आल्हा उदल आते हैं  आल्हा उदल का सर मैया तेरे चरणों में झुकता है लाल लाल फूल लेकर मैया, भक्त सब आते हैं  भक्तों का सर मैया तेरे चरणों में झुकता है

मंदिर है अम्बे का, मैया जगदंबे का

#withlyrics #navratrispecial #geetageetmala मंदिर है अम्बे का, मैया जगदंबे का  कर दो मुरादे पूरी मां ,मैं तेरे दर पर आई 1. माथे का टीका मेरा ,माथे की बिंदिया मेरी  कर दो अमर मेरी मां, मैं तेरे दर पर आई 2. गले का हार मेरा,काला सा माला मेरा  कर दो अमर मेरी मां ,मैं तेरे दर पर आई 3. हाथों की चूड़ी मेरी , हाथों की मेहंदी मेरी  कर दो अमर मेरी मां ,मैं तेरे दर पर आई  4.पैरों की पायल मेरी ,पैरों के बिछुऐ मेरे  कर दो अमर मेरी मां, मैं तेरे दर पर आई 5. संग साजन मेरा ,गोदी का बालक मेरा  कर दो अमर मेरी मां ,मैं तेरे दर पर आई  मंदिर हैं अम्बे का ,मैया जगदंबे का  कर दो मुरादें पूरी मां ,मैं तेरे दर पर आई

जय जय अंबे ओ माई जगदंबे

#withlyrics #navratrispecial #‌‌geetageetmala  तेरी सूरत भोली भाली है  तुझे दुर्गा कहूं या शेरोवाली है  माथे पर मैया तेरे टीका सजा है  कुमकुम लेकर में आई  ओ मैया कुमकुम लेकर मै आई  भीड़ लगी है दर पर तेरे  दर्शन को मन तरसे जय जय अंबे  कानों में मैया तेरे कुंडल सजे है  झुमके लेकर में आई  ओ मैया झूमके लेकर मैं आई  भीड़ लगी है दर पर तेरे  दर्शन को मन तरसे जय जय अंबे  गले में मैया तेरे हार सजा है   गजरे लेकर मैं आई मैं आई  ओ मैया गजरे लेकर में आई  भीड़ लगी है दर पे तेरे  दर्शन को मन तरसे  हाथों में तेरे मैया कंगना सजा है    चूड़ी लेकर में आई मैया  चूड़ी लेकर मैं आई  भीड़ लगी है दर पर तेरे  दर्शन को मन तरसे जय जय अंबे  पैरों में मैया तेरे  पायल सजी है  बिछुए  लेकर मैं आई  हो मैया बिछुए लेकर मे मै आई भीड़ लगी है दर पर तेरे  दर्शन को मन तरसे    जय जय अंबे ओ माई जगदंबे अंगो में मैया तेरे लहंगा सजा है  चुनर लेकर में आई ओ मैया  चुनर लेकर मैंआई  भीड़  लगी है दर पर तेरे  दर्शन को मन तरसे  जय जय अंबे हो माई जगदंबे  तेरी तेरी सूरत भोली भाली  है तुझे दुर्गा कहूं या शेरोवाली

छोटो सो चूहा लगे प्यारो ऐ गणपति बप्पा तुम्हारो

छोटो सो चूहा लगे प्यारो  ऐ गणपति बप्पा तुम्हारो, बप्पा तुम्हरो ये चूहा तुम्हारो, छोटो सो चूहा लगे प्यारो, है छोटो चूहा शान बड़ी प्यारी, एही पे बप्पा करत हो सवारी, जानत है ये जग सारो ऐ गणपति बप्पा तुम्हारो , छोटो सो चूहा लगे प्यारो है कितना प्यारो जो चूहा तुम्हरो, घर घर में घुस कर करत है अनारो, बड़ो नटखट है चूहा जो न्यारो, हे गणपति बप्पा तुम्हरो छोटो सो चूहा लगे प्यारो रोजाइये के काट रहो कपडे हमारे, आवे न पकडाई  पकड़ पकड़ हारे, बप्पा नुकसान देदो हमरो, हे गणपति बप्पा तुम्हरो छोटो सो चूहा लगे प्यारो छोटी छोटी आँखे दांत लागे आरी, काटो हे जब से विपत पड़ी भारी,  घर घर के फर्स  खोद डारो. हे गणपति बप्पा तुम्हरो छोटो सो चूहा लगे प्यारो

मेरा भोला बड़ा अलबेला , वो तो डमरू बजाए अकेला

मेरा भोला बड़ा अलबेला , वो तो डमरू बजाए अकेला स्वरचित भजन लिरिक्स by# गीता गीतमाला मेरा भोला बड़ा अलबेला , वो तो डमरू बजाए अकेला 1.कभी चंदा के संग,  कभी गंगा के संग,  कभी गोरा के संग में अकेला , वोतो डमरु बजाए अकेला 2.कभी बिच्छू के संग  कभी सर्फो के संग,  कभी भूतों के संग में अकेला , वो तो डमरू बजाए अकेला 3.कभी पर्वत पे बैठ , कभी मरघट  पे बैठ, कभी नंदी पे बैठा अकेला , वो तो डमरू बजाए अकेला 4,कभी गांजा पिए,  कभी भंगिया पिए कभी खाए धतूरा अकेला , वो तो डमरू बजाए अकेला 5.करे दुष्टों का नाश,  रहे भक्तों के साथ सब देवों का देव है अकेला , वो तो डमरू बजाए अकेला मेरा भोला मेरा भोला  बड़ा अलबेला  वो तो डमरू बजाए अकेला इसके बाद में रामायण की चौपाइयों पर यह भजन गाया गया है हमारी मंडली में रामायण चल रही थी रामायण की चौपाइयों पर यह भजन तर्ज के लिए हम ने गाया था

डम डम डमरू वाला है , भोला बड़ा मतवाला है

  डम डम डमरू वाला है ,  भोला बड़ा मतवाला है , भोला बड़ा मतवाला है डम डम  डमरू वाला है भोला बड़ा मतवाला है बायें अंग में गौरा बिराजे  गोदी में गणपति लाना है बाएं अंग में गोरा बेराजी  गोदी मैं गणपति लाना है भोला बड़ा मतवाला है शेषनाग का बड़ा जनेऊ,  गले नाग अति काला है  भोला बड़ा मतवाला है खाने को चाहिए भांग धतूरा  पीने को भंग का प्याला है भोला वह बड़ा मतवाला है मलने को चाहिए अंग भभूति,  बैठन को मृग छाला है  भोला बड़ा मतवाला है रहने को चाहिए मंदिर से शिवाले , भक्तों का रखवाला है  भोला बड़ा मतवाला है

भादों चतुर्थी में आ गया रे मां गौरा का छोरा

भादों चतुर्थी में आ गया रे मां गौरा का छोरा मां गोरा का छोरा ,माँ गौरा का छोरा भादोंचतुर्थी में आ गया रे मां गोरा का छोरा छोरे से पूछा सबने माता तुमरी कौन है पार्वती नाम बता गयो रे मां गौरा का छोरा छोरे से  पूछा सबने पिता तुम्हारे कौन हैं शंकर भोला बता गया रे मां गौरा का छोरा छोरे से पूछा सबने भाई तुम्हारे कौन है कार्तिक नाम बता गया रे मां गौरा का छोरा छोरे से पूछा सबने वाहन तुम्हारा क्या है छोटा सा चूहा बता गया रे मां गौरा का छोरा छोरे से पूछा सबने पूजा तुम्हारी क्या है पान फूल नारियल बता गया रे मां गौरा का छोरा छोरे से पूछा सबने भोग तुम्हारा क्या है मोदक लड्डू बता गयो रे मां गौरा का छोरा भादो चतुर्थी में आ गया रे मां गोरा का छोरा

ऐ गणेश भगवान, तुमरो चूहा राम कसम से

ऐ गणेश भगवान, तुमरो चूहा राम कसम से, खूबई है शैतान  1‌) समझा दैयो ये गणराजा, तुमरो चूहा चालू  ।  सब्जी मंडी में घुस जावे, खावे प्याज और आलू खावे गोभी उर पान ,  तुमरो चूहा राम कसम से, खूबई है शैतान ,  ऐ गणेश भगवान      2) जैसै उतरो आप गजानन, निकले उर भग जावे , बनिया बब्बा देख के आवे,  नजर नहीं तब आवे,  खाबे गेहूं और धान,  तुमरो चूहा राम कसम से, खूबई है शैतान । 3) देखत को छोटो सो चूहा, बड़ी-बड़ी है मूंछ , करिया करिया वो देखत को, बीते भर की पूंछ , ओके छोटे छोटे कान , राम कसम से तुमरो चूहा, खूबै है शैतान  ,   4) तुमरी सवारी जान के बब्बा, मारत नैंहां कोई , तुम मूंसा पे करत सवारी, जानत है सब कोई, कर दओ हम सब को नुकसान ,  राम कसम से तुमरो चूहा, खूबै है शैतान, ऐ गणेश भगवान

आरती करूं मैं तुम्हारी, गजानन सर्व विघ्न हारी

आरती करूं मैं तुम्हारी,  गजानन सर्व विघ्न हारी  आरती करूं मैं तुम्हारी,  गजानन सर्व विघ्न हारी सर्व विघ्न हारी देवा 2 , वंदना करूं मैं तुम्हारी  गजानंद सर्व विघ्न हारी  प्रथम पूजय देवा तुम देवो के देवा माता हे गोरा तुम्हारी...  गजानन सर्व विघ्न हारी जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा पिता हे भोले त्रिपुरारी....  गजानन सर्व विघ्न .  पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा  एकदंत चार भुजा धारी...  गजानन सर्व विघ्न हारी  लड्डून के भोग लगे संत करें सेवा मूषक मूषक सवारी तुम्हारी..  गजानन सर्व विघ्न हारी  अंधन को आंख देत कोढी को काया  बांझनको पुत्र देत निर्धन को माया  गीत माला शरण में तुम्हारी  गजानन सर्व विघ्न हारी 

मन भज लइलो ,गणपति शिव गौरा के लला

  मन भज लइलो , गणपति शिव गौरा के लला सब देवों में न्यारी कला मन भज लेना , गणपति शिव गोरा के लला मात उमा की आंखों के तारे , शंकर जी के प्यारे लला रिद्धि सिद्धि देने वाले,  सब के बिगड़े काम बना मन मंदिर में प्यारी मूरत , हरि चरणों में ध्यान लगा मन भज ले ना गणपति शिव गौरा के लला विघ्न विनाशक नाम तुम्हारो,  देख प्रेम  की ज्योति जला

आऐ अनुसुइया के अंगना तीन सजना

आऐ अनुसुइया के अंगना तीन सजना लिरिक्स by@ स्वरचित गीता गीतमाला  आऐ अनुसुइया के अंगना तीन सजना  तीन सजना आऐ तीन सजना आऐ अनसूया के अंगना  1.पहले सजना ब्रह्माणी के ब्रह्मा जिनका नाम  ब्रह्मलोक के रहने वाले सृष्टि रचना काम आऐ अनुसुइया के अंगना तीन सजना  2.दूजे सजना लक्ष्मी जी के विष्णु जिनका नाम   बैकुंठ के वो रहने वाले जग पालन है काम   आए अनसूया के अंगना तीन सजना  3.तीजे सजना पार्वती के शंकर जिनका नाम  कैलाश के रहने वाले जग संघारण काम  माय अनसूया के अंगना  4.अपनी अपनी पत्नी के बस हो गए तीनों आज  लेन परीक्षा अनुसूया के ठाणे उनके द्वार  आऐ अनसूया के अंगना तीन सजना

गौरा तीजा रही उपासी

गौरा तीजा रही उपासी  गौरा तीजा रही उपासी,  शिव को पति बनाने को  शिव को पति बनाने को , शिव को पति बनाने को ,  गौरा तीजा रही उपासी  शिव को पति बनाने को   वो  गंगा जी को जाती,  गंगा से जल ले आती   वो तो भोले को नहाती   अपना पति बनाने को  वो जंगल जंगल जाती  वो बेल के पाती लाती वो भोले को है चढ़ाये  अपना पति बनाने को   गौरा तीजा रही उपासी  शिव को पति बनाने को  वो  बाग बगीचे जाती  चुन-चुन कर फुलवा लाती वो तो भोले को है सजाती  अपना पति बनाने को  गोरा की जा रही उपासी  शिव को पति बनाने को  वो गौशाला को जाती  वह दूध दही ले आती वो  शिव अभिषेक कराती  अपना पति बनाने को  गौरा तीजा रही उपासी  शिव को पति बनाने को वो झांझ मंजीरे लाती  , झूम झूम के आरती गाती  वह धूप कपूर जलाती,  शिव को पति बनाने को  अपना पति बनाने को  गौरा तीजा रही उपासी  शिव को पति बनाने को