जासौन के फूलों में कौन-गुण है,
दुर्गे मैया मगन है
हां हां रे काली मैया मगन है,
हां हां रे अंबे मैया मगन है
रिद्धि मगन है सिद्धि मगन है,
बे लड्डू में कौन-कौन है
जिनमें गणपति मगन है
(हरी हरी दूबा में कौन गुण हैं,
जिनमें गणपति मगन है)
ब्रह्मा मगन है विष्णु मगन है,
वे भंगिया में कौन-गुण है
भोले बाबा मगन हैं
रामा मगन है लक्ष्मण मगन है,
सिंदुरी बंदन में कौन-कौन हैं
हनुमाना मगन है
राधा मगन है रुकमणी मगन हैं
माखन और मिस्त्री में कौन- गुण हैं,
घनश्यामा मगन, हां हां रे कान्हा मगन है
गंगा मगन हैं यमुना मगन हैं,
बे कंकड़ में कौन गुण हैं,
जिनमें रेवा मगन है
ढोलक मगन है मंजीरा मगन है,
मैया के भजनों में( मैया के गीतों में) कौन गुण हैं
जिनमें सखियां मगन है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें