देवी जस
माई चीर हरण,
कैसे भये हो मां
कैसे भये हो मां
1) कुंती और गंधारी रे,
मांगे शिव वरदान
प्रगट भए शिव भोला रे,
दे दये वरदान
माई चीर हरण,
कैसे भये हो मां
2) 100 बालक गंधारी रे,
दये शिव ने दान
5 बालक कुंती के रे,
हो गए बड़े महान
माई चीर हरण,
कैसे भऐ हो मां
3) शकुनि और दुर्योधन रे,
नित करें विचार
राज पाठ कैसे मिल है रे,
पांडव जाए हार
माई चीर हरण,
कैसे भऐ हो मां
4) लाखा महल दुर्योधन रे,
दिए हैं बनवाएं
चैन से सोए पांडव रे,
दिए अगन लगाएं
माई चीर हरण,
कैसे भये हो माँ
5) भरी सभा राजा द्रुपद की रे,
मछली दई भेद,
अर्जुन ब्याही द्रोपती रे,
बनवासी भेष
माई चीर हरण,
कैसे भये हो मां
6) चौपड़ खेलत हारे रे,
दौलत दरबार
हार गए द्रोपती को रे,
पांडव सरदार
माई चीर हरण,
कैसे भये हो मां
7) खेंचत चीर दुशासन रे,
रहीं द्रौपदी पुकार
दौड़त आऐ कन्हैया रे,
बढो चीर अपार
माई चीर हरण,
कैसे भये हो मां
8) सुमर सुमर जस गाएं रे,
मैया तेरे दरबार
लाज बचाई द्रोपती की रे,
श्री कृष्ण भगवान
माई चीर हरण
कैसे भये हो मां
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें