मां बैठी भवन सजा के, तुम देखो ध्यान लगा के, मैया का जगराता है, अंबे का जगराता है
(, 1) ये बिंदिया मां की बिंदिया-2 भक्तों की उड़ा देगी निंदिया,
मैया का जगराता है अंबे का जगराता है
2) यह झुमका मां का झुमका-2, भक्तों को लगाऐगा ठुमका,
मैया का जगराता है,अंबे का जगराता है,
3)यह हरवा मां का हरवा-2 भक्तों को करयेगा गरबा,
मैया का जगराता है अंबे का जगराता है,
4) यह कंगना माँ का कंगना-2, भक्तों को नचाऐगा अंगना,
मैया का जगराता है, अम्बे का जगराता है,
5) यह करधन मां का करधन-2, भक्तों को कराएगा दर्शन,
अंबे का जगराता है, मैया का जगराता है
6) ये पायल मां की पायल-2, भक्ति में कर देगी पागल
मैया का जगराता है अंबे का जगराता है,
7) ये लहंगा मां का लहंगा-2, भक्तों को पड़ गया महंगा,
मैया का जगराता है, अंबे का जगराता है,
8) ये चुनरी मां की चुनरी-2, भक्तों के मन को हर ली,
मैया का जगराता है,अंबे का जगराता है
( यह देवी गीत फिल्मी गीत _ये धोखे प्यार के धोखे... इस गीत की तर्ज पर बना हुआ है जय माता दी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें