अरे मंदिर देख डरे जी, सुदामा जी तो
1. अरे कहां गई मेरी टूटी टपरिया, (झुपड़िया)
अरे ऐ तो महल खड़े रे सुदामा जी के, अरे मंदिर देख डरे
2. अरे कहां गई मेरी टूटी खटुलिया,
अरे चंदन पलंग पड़े जी सुदामा जी के,
अरे मंदिर देख डरे सुदामा जी तो
3.अरे कहां गई मेरी तुलसी की माला ,
अरे मोतिन हार टंगे जी ,सुदामा जी के
अरे मंदिर देख डरे ,सुदामा जी के
अरे मंदिर देख डरे जी, सुदामा जी तो
4.अरे कहां गई मेरी पतिव्रता नारी ,
अरे यह तो पहरूआ (पहरेदा)र खड़े जी ,
सुदामा जी के अरे मंदिर देख, डरे सुदामा जी के अरे ...
5. अरे चंद्र सखी ऐसे लाल मिलन के ,
अरे पल में विपत्ति हरे जी सुदामा जी के
अरे मंदिर देख डरे ,सुदामा जी के
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें