मैया सुमर राधिका ,श्याम को हो माँ
मैया सुमर राधिका , श्याम को हो मां
1..कहां कन्हैया जन्म ले लिए ,
कहां लिए अवतार कौन ने दूध पिलाए रे,
कौन के नंदलाल सुमर राधिका श्याम को हो मां
2. मथुरा कन्हैया जन्म लिए ,गोकुल अवतार
यशोदा ने दूध पिलाए रे, देवकी के नंदलाल
मैया सुमर राधिका श्याम को हो माँ
3.बिंद्रावन की सखियां रे ,दही बेचन जाएं
नंद बाबा के कन्हैया रे ,देवें दहिया गिराए
सुमर राधिका श्याम को हो मां
4.सब सखी जुरमिल पहुंची रे ,यशोदा के पास
हटको अपने कन्हैया को ,देता दहिया गिराए
सुमर राधिका श्याम को हो मां
5. कहे कन्हैया सुनो मैया जी, सुन मैया मेरी बात
सब सखी हमें बुलाती हैं ,देती दहिया का दान
सुमर राधिका श्याम को माँ
6. सुमर सुमर जस गावे रे,मैया तेरे दरबार
गीता गीत सुना वे रे, नटखट नंदलाल
मैयासुमर राधिका श्याम को माँ।
बोल सांचे दरबार की जय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें