सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिव पार्वती का भजन- कहने लगे भोले बब्बा, ए गौरा, कहां गओ,भंगिया धतूरा को डब्बा

  करियो ना कोई हल्ला ए भाई करियो ना कोई हल्ला सो रहे पार्वती के लल्ला,-2 1) माथे पर मुकुट, कानों में कुंडल-2 हाथों में पहने छल्ला, सो रहे पार्वती के लल्ला, 2) हाथों में चूड़ा, कमर में करधन, गोरे गोरे मुठल्ला, ए भाई भाई, सो रहे पार्वती के लल्ला 3) ऐसो लगत है नजर ना लागे-2 कितने सुंदर हैं लल्ला, ए भाई सो रहे, पार्वती के लल्ला .

गणेशजी स्पेशल भजन- ए भाई करियो ना कोई हल्ला , सो रहे पार्वती के लल्ला

करियो ना कोई हल्ला ए भाई करियो ना कोई हल्ला सो रहे पार्वती के लल्ला,-2 1) माथे पर मुकुट, कानों में कुंडल-2 हाथों में पहने छल्ला, सो रहे पार्वती के लल्ला, 2) हाथों में चूड़ा, कमर में करधन, गोरे गोरे मुठल्ला, ए भाई भाई, सो रहे पार्वती के लल्ला 3) ऐसो लगत है नजर ना लागे-2 कितने सुंदर हैं लल्ला, ए भाई सो रहे, पार्वती के लल्ला

श्री गणेश भजन -अरे कहन लगी गौरा मैया ओए होए-2, मोरे लल्ला के लग गई नजरिया

  अरे कहन लगी गौरा मैया ओए होए-2 , मोरे लल्ला के लग गई नजरिया 1) कौन ने लल्ला पर जादू टोना कर दये - 2 कौन की लग गई नजरिया, ओये होए 2) भोले के भूतों ने जादू टोना कर दये,-2 सखियों की लग गई नजरिया ओये होए, 3) कौन झाड़े कौन फूंके कौन उतारे नजरिया, मोरे लल्ला के लग गई नजरिया ओये होए, 4) ब्रह्मा झाड़ विष्णु फ़ूंकें,-2 गौरा उतारें नजरिया, मोरे लल्ला की भागे नजरिया

गणेश भजन-ऐ गणेश भगवान तुम्हारे चूहा

ऐ गणेश भगवान तुम्हारे चूहा, राम कसम से खूबई है शैतान, ऐ गणेश भगवान, 1) समझा दइयो ऐ गणराजा, तुम्हारो चूहा चालू, सब्जी मंडी में घुस जावे, खावे प्याज और आलू, खावे गोभी और पान, तुमरो चूहा राम कसम, खूबई है शैतान... 2) जैसे ही उतरे तुरत गजानन, निकले और भग जाये, बनिया बब्बा देखन आवे, नजर नहीं तब आए, खावे गेहूं और धान, तुमरो चूहा राम कसम खूबई है शैतान. 3) देखत को छोटो सो चूहा, बड़ी-बड़ी है मूँछ, करिया करिया वह देखन को, बीते भर की पूँछ, ओके छोटे छोटे कान तुमरो चूहा राम कसम खूबई है शैतान. 4) तुम्हारी सवारी जान के बब्बा, मारत नहीं है कोई, तुम मूसा पर करत सवारी, जानत है सब कोई , कर दओ बनिया को नुकसान, तुमरो चूहा राम कसम, खूबई है शैतान.

श्री गणेश उत्सव भजन-चूहा पे आए गणराज रे

श्री गणेश उत्सव भजन 💃💃 चूहा पे आए गणराज रे, हाथी घोड़ा और शेर छोड़ चूहा पे आए गणराज रे, चूहा पे आए गणराज रे, हाथी घोड़ा और शेर छोड़कर चूहा पे आए गणराज रे 1)कुमकुम ना चाहिए बंदन ना चहिए, चंदन में खुश गणराज रे, 2)फुल ना चाहिए समी न चाहिए दूबा में खुश गणराज रे 3)माला ना चहिए गजरे न चाहिए जनेऊ में खुश गणराज रे 3)खीर ना चाहिए चाहिए पूरी ना चाहिए लड्डू में खुश गणराज 4) मोटर ना चाहिए गाड़ी न चाहिए चूहा में खुश गणराज रे 5) पेंट न चाहिए जींस न चाहिए शर्ट ना चाहिए पीतांबर में खुश गणराज रे 6)सोनाक्षी ना चाहिए मीनाक्षी ना चाहिए रिद्धि सिद्धि में खुश गणराज रे

भोलेनाथ का भजन- ऐसी धूनी रमाई भोले नाथ ने, गौरा भूली फिरे रे कैलाश में

Click Here to watch this Bhajan on you tube ऐसी धूनी रमाई भोले नाथ ने, गौरा भूली फिरे रे कैलाश में (या) गोरा फिरे रे अकेली कैलाश में, ऐसी धूनी रमाई भोले नाथ ने, गौरा भूली फिर रे कैलाश में 1.भोले के लिए गौरा जल लेकर आई, , ऐसी गंगा बहाई भोलेनाथ ने, गौरा भूली फिरे रे कैलाश में, ऐसी धूनी रमाई... 2, भोले नाथ के लिए गौरा कपड़े ले आई, ऐसी भस्मी रमाई भोलेनाथ ने, गौरा भूली फिरे रे, कैलाश में... 3.भोले नाथ के लिए गौरा भोजन ले आई ऐसी भंगिया लगाई भोलेनाथ ने, गौरा भूली फिरे रे कैलाश में ऐसी धूनी रमाई भोले नाथ 4.भोले नाथ के लिए गौरा गजरे ले आई, ऐसे नाग लिपटाये भोलेनाथ ने , गौरा भूली.... 5. भोलेनाथ के लिए गौरा घंटी बजाए, ऐसी डमरु बजाई भोलेनाथ ने, गौरा भूली फिरे कैलाश में...

कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल- मुरली वाले, मुरली वाले, मुरली बजा

Click Here to watch this Bhajan on you tube मुरली वाले, मुरली वाले, मुरली बजाsss, तुझे सखियां बुलाती हैं, वो नाचें, तू नचा आsssssas, मुरली वाले मुरली बजा.... 1) तेरी मुरली की, धुन सुन सुन के सखिया हुई है दीवानी, घर भी है छोड़ा वर भी है थोड़ा, फिरती हैं मारी मारी, हाय हाय....) - 2 तो मुरली बजाओ, सभी को नचाओ, मुरली की तान सुना सुना, मुरली वाले मुरली बजा..... 2) तेरी मुरली में क्या,जादू भरा है, ये सबके ही मन को लुभाये, ब्रम्हाणी वीणा शंकर जी डमरु, नारदजी सरगम सुनाएं हाय हाय .. तेरी मुरली में जाने क्या जादू... -2 तो मुरली बजाओ सभी को रिझाओ दिल का चैन लुटा लुटा.... मुरली वाले मुरली बजा, तुझे सखियां बुलाती है.....

कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल- भादो का महीना प्रगटे हैं नंदकिशोर, ग्वाल बाल सब धूम मचावे

Click Here to watch this Bhajan on you tube भादो का महीना प्रगटे हैं नंदकिशोर, ग्वाल बाल सब धूम मचावे ब्रज में होवे शोर 1) मैया यशोदा के जन्मे कन्हाई, नंद बाबा के घर में बाजे बधाई, नर और नारी सब नाच रहे हैं बजा बजा के ढोल, ग्वाल बाल सब धूम मचावे, ब्रज में होवे शोर, 2) सन सन चले पुरवइया, वन में हैं मोर नाचे, घर में नाचे गैया, रंग बिरंगे फूल खिले हैं, ब्रज में चारों ओर ग्वाल बाल सब धूम मचावे, ब्रज में होवे शोर भादो का महीना, प्रगटे हैं नंदकिशोर,. . 3) चमके गगन में चमचम बिजुरिया, रिमझिम रिमझिम बरसे बदरिया, यमुना मैया लेत हिलोरे, देव खड़े कर जोर ग्वाल बाल सब धूम मचावे, ब्रज में होवे शोर भादो का महीना, प्रगटे हैं नंदकिशोर...

कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल- नंद बाबा के घर में आज बाजे बधाई,

Click Here to watch this Bhajan on you tube नंद बाबा के घर में आज बाजे बधाई, बधाई हो बधाई हो बधाई हो बधाई 1) नंद बाबा के घर में आज थाली बजी है पूरी की पूरी हवेली सजी है, मैया यशोदा के जन्मे कन्हाई, बधाई हो बधाई,... 2) हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के नंद लाल की, जय कन्हैया लाल की, यशोदा के लाल की, जय कन्हैया लाल की, बधाई हो बधाई... 3) बाहों के झूले में मैया झुलावें, मुखड़े को चूमे और काजल लगावें, यशोदा के घर में, आज खुशियां हैं छाई, बधाई हो बधाई... 4) लाला के दर्शन को दुनिया है आई, सखियों ने मिलकर, फिर मंगल है गायी नाचे नाचावें सब, धूम मचाई, बधाई हो बधाई...

हरितालिका तीज भजन- भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी

Click Here to watch this Bhajan on you tube मनाए लो सखी मनाए लो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी 1.भादो के महीना में तीजा रे उपासी, तीजा रे उपासी अच्छे फुलहरा बनाए लो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी 2. गंगा मैया को जल बुलवा लो , जल बुलवा लो हाँ जल बुलवा लो, भोले के चरण पखार लो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी 3. भोले बाबा अटल वरदानी , अटल वरदानी अटल वरदानी सो मुह मांगो वर हाँ पायलो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं, मनाए लो सखी 4. कहती हैं सखियां हां, हम भी उपसे है, हाँ हम भी उपासे सो प्रेम से बम भोला (बंबुलिया ) गाय लो सखी, हां गाय लो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं, मनाए लो सखी मनाए लो सखी, मनाए लो सखी, भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी मनाए लो सखी मनाए लो सखी भोला मंदिर में बैठे हैं मनाए लो सखी

गणेश उत्सव स्पेशल- गौरा का लाल गजानन होगा, सर्वप्रथम इनका पूजन होगा

Click Here to watch this Bhajan on you tube गौरा का लाल गजानन होगा, सर्वप्रथम इनका पूजन होगा 1) माता जाकी पार्वती पिता महादेवा, पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा, लड्डूअन के भोग लगाना होगा, सर्वप्रथम इनका पूजन होगा, गौरा का लाल गजानन होगा,,, 2) एक दंत दयावंत चार भुजाधारी, मस्तक पर तिलक सोहे मूसे की सवारी, मूषक पर चढ़कर आना होगा, सर्वप्रथम इनका पूजन होगा, 3) अंधे को आंख देते कोढिन को काया, बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया, बाँझन का पलना झुलाना होगा, सर्वप्रथम इनका पूजन होगा

गणेश उत्सव भजन- ओ भोले के पुत्र गजानन नाम है तुम्हारा,

Click Here to Watch This Bhajan On You Tube ओ भोले के पुत्र गजानन नाम है तुम्हारा, विघ्न विनाशक नाम है गणेशा तुम्हारा, 1) गिरजार् के लाडले हो सिद्ध करो सब काजा, भक्तों की टेर सुन के मूंसा पर चढ़कर आ जा सब देवन के देव हमेशा ऊंचा नाम तुम्हारा, ओ भोले के पुत्र..... 2) अंधों को नैना दिए हैं दीन गरीब को माया, बाँझन को पुत्र दिए हैं भक्तों को अपना साया, करो स्वीकार अर्जी हमारी दे दो हमें सहारा, ओ भोले के पुत्र... 3) दिल में बसो हमारे हम हैं दास तिहारे, चरणों की रज पाने हम हैं हाथ पसारे, क्या मैं भेंट चढ़ाऊं प्रभु जी, सब संसार तुम्हारा, ओ भोले के पुत्र.... 4) न पूजा भक्ति न सेवा भाव मैं जानू, अपनी वाणी से ही दाता गुणगान तेरे गांऊं, भक्त खड़ा चौखट पर तेरी जो है दास तुम्हारा, ओ भोले के पुत्र....

श्री गणेश चतुर्थी स्पेशल -रखना मेरी लाज गजानन, तुम्हें मनाये आज

Add caption रखना मेरी लाज गजानन, तुम्हें मनाये आज रखना मेरी लाज गजानन तुम्हें मनाये आज 1. प्रथम मनाए सरस्वती को ,दूजे श्री गणराज गजानन तुम्हें मनाये आज 2. तीज मनाए तीन देवता, ब्रह्मा विष्णु महेश गजानन तुम्हे मनाए आज 3.चौथे मनाए राम लक्ष्मण, ले सीता को साथ गजानन तुम्हे मनाए आज 4. पांचवे मनावे कृष्ण राधिका, ले मुरली को हाथ गजानन तुम्हें मनाये आज 5. छठे मनाये हनुमान को ,अंजनी के पवन कुमार गजानन तुम्हें मनाये आज, 🙏लाइक, कमेंट, शेयर और सबस्क्राइब जरूर कीजिएगा

गणेश उत्सव 🌷स्पेशल मजेदार भजन - गणेश तेरा चूहा, हाय दैया दैया,

गणेश तेरा चूहा, हाय दैया दैया, गणेश तेरो चूहा ,हाय दैया दैया 1.देखत में चूहा को ,मुखड़ा बड़ो छोटो, हां मुखड़ा बड़ो छोटों , दांत बड़े पैने , हाय दैया दैया , गणेश तेरो चूहा हाय दैया दैया 2.देखत मैं चूहा की, आंखें छोटी छोटी, हां आंख छोटी छोटी , कान बड़े लंबे, हाय दैया दैया ,गणेश तेरो चूहा, हाय दैया दैया 3. गणेश तेरो चूहा के, पैर छोटे-छोटे, हां पैर छोटे-छोटे, पूछ बड़ी लंबी ,हाय दैया दैया , गणेश तेरो चूहा दैया दैया 4. गणेश तेरे चूहा को छोटो सो पेट है हां ,छोटो सो पेट है, पीठ बड़ी ऊंची, हाय दैया दैया , गणेश तेरो चूहा 5.देखत में चूहा को ,काला सा रंग है, हां काला सा रंग है, चाल करे तंग है, हाय दैया दैया, गणेश तेरो चूहा हाय दैया दैया ,🙏🙏 गणेश उत्सव कीहार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 जय गणेश🙏🙏

गणेश उत्सव स्पेशल भजन - गणपति जी लड्डू ना खावे ,ना जाने नजर किसकी लगी है

गणेश उत्सव स्पेशल भजन गणपति जी लड्डू ना खावे ,ना जाने नजर किसकी लगी है 1.ब्रह्मा जी आए थे ,संग ब्रह्माणी लाए थे, और कोई नहीं आया ,ना जाने नजर किसकी लगी है , गणपति जी लड्डू ने खावे ना जाने नजर किसकी लगी है 2.विष्णु जी आए थे ,संग लक्ष्मी जी लाए थे ,और कोई नहीं आया ना , जाने नजर किसकी लगी है ,गणपति जी लड्डू ना खावे ना जाने नजर किसकी लगी है 3.कान्हा जी आए थे ,संग राधा जी लाए थे ,और कोई नहीं आया , ना जाने नजर किसकी लगी है, गणपति जी लड्डू ना खावे, ना जाने नजर किसकी लगी है, 4. रामा जी आए थे, संग सीता जी लाए, थे और कोई नहीं आया ना जाने नजर किसकी लगी है गणपति जी लड्डू ना खावे ना जाने नजर किसकी लगी है 5 कौन इन्हें झाड़े ,कौन इन्हे फूंके, कौन है वो उतारे नजरिया , ना जाने नजर किसकी लगी है, गणपति जी लड्डू ना खावे ना जाने नजर किसकी लगी है 6.ब्रह्माजी झाड़े, और विष्णु जी फुके, गोरा उतारे नजरिया ना जाने, नजर किसकी लगी है, गणपति जी लड्डू ना खावे ना जाने नजर किसकी लगी है

गणेश उत्सव भजन -पहले मनाऊं तुम्हारे चरन, गिरिजा के ललन गिरजा के

गणेश उत्सव भजन पहले मनाऊं तुम्हारे चरन, गिरिजा के ललन गिर जा के ललन, 1. प्रथम देव गणपति की पूजा, शंकर जी के प्यारे ललन गिरजा के ललन, 2. भोर होत मुख मंजन कीन्हा, चले गंगा स्नान करन गिरिजा के ललन, गिरिजा के ललन, पहले मनाऊं 3. चावल चंदन बेल की पाती , फूल चढ़ाऊं वरन वरन गिरिजा के ललन, गिरिजा के ललन, पहले मनाऊं 3. धूप दीप नैवेद्य आरती , भोग लगाऊ वरन वरन गिरिजा के ललन, गिरिजा के ललन, 4. घंटी झांझर शंख बजाऊं, करूं आरती होके मगन गिरिजा के ललन, गिरिजा के ललन, 5. तुलसीदास आस रघुवर के, शीश झुकाऊं तुम्हारे चरन गिरिजा के ललन, गिरिजा के ललन, पहले मनाऊं तुम्हारे चरण, गिरजा के ललन

आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला

Click here to watch on you tube भगवान गणेश जी का सुंदर भजन महिला मंडल सरौरा द्वारा प्रस्तुत है #गीता_गीत_माला, आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला मां गौरी के लाला भोले शंकर के लाना कीर्तन सफल बनाओ मां गौरी के लाना (1)तेरे लिए देवा मैंने आसन बिछाया है आसन बिछाया उसे फूलों से सजाया है आकर के आसन लगाओ माँ मां गौरी के लाला (2). तेरे लिए देवा मैंने गंगाजल मंगाया है आकर के चरण धूलाओ मां गौरी के लाला आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला (3)घिस घिस चंदन मैंने भरी रे कटोरी चंदन मैंने भरी कटोरी आकर के तिलक लगाओ मां गौरी के लाला आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला (4) तेरे लिए देवा मैंने मोदक मंगाए हैं आकर के भोग लगाओ लगाओ मां गौरी के लाला आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला (5) तेरे लिए देवा मैंने भक्तों को बुलाया है आकर के रस बरसाओ मां गौरी के लाला आज मेरे घर आओ मां गौरी के लाला

गणेश वंदना- सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानंद - शरद पूर्णिमा स्पेशल

. Click here to watch this on You tube शरद पूर्णिमा स्पेशल- गणेश वंदना सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानंद अरे गोरी के गजानंद. अरे गोरी के गजानंद-2 सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानंद 1* क्या रिद्धि से डरते हो क्या सिद्धि से डरते हो, इशारा क्यों नहीं देते , अरे गोरी..... सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के घर जाना के गजानंद 2* है नैया बीच भंवर क्यों पार नहीं करते, हैं नैया बीच भंवर क्यों पार नहीं करते , किनारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानन सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानंद ३* अमीरों का सहारा हो गरीबों का गुजारा हो-2 खजाना क्यों नहीं भरते अरे गोरी के गजानन सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानन 4* अंधे की ज्योति हो गूंगे की वाणी हो-2 दीवाना क्यों नहीं करते ,अरे गोरी के गजानंद सहारा क्यों नहीं देते अरे गोरी के गजानंद

गणेश जी का भजन-चलो मोरी सजनी कैलाशपुरी,

गणेश जी का भजन चलो मोरी सजनी कैलाशपुरी, जहां गणेश ने जन्म लये, 1) कौन तिथि उन्होंने जन्म लिए हैं, कौन मास अवतार लए, 2)चौथ तिथि, उन्होंने जन्म लए, भादो मास अवतार लए, 3) कैसे के गणपति जन्म लिए हैं  कैसे के अवतार भए, 4) गोरा रानी स्नान करत में बेसन पुतला बना दे  उस पुतले से गणपति जन्मे, द्वारे पे पहरा लगाए रहे, 5) गौरा मिलन को शंकर जी आए, द्वारे पर रोक लगाई दये, 6) युद्ध हुआ दोनों में भारी, शंकर ने शीश गिराए दये, 7) देख शीश गणपति को, गोरा जग में प्रलय मचाए दये, 8) देख शंकर जी ने, हाथी को शीष मंगाए दये 9) हाथी शीश को धड़ पर रखकर,  गणपति फिर से जिलाये दए 10)  प्रथम पूज्य भाई जग में गणपति  शंकर डमरू बजाए दय

गणेश उत्सव भजन- भर भादो आ गए जी, गजानन 10 दिन के

  भर भादो आ गए जी, गजानन 10 दिन के भर भादो आ गए जी, गजानन 10 दिन के 10 दिन के हां 10 दिन के, भर भादो आ गए जी गजानन 10 दिन के 1. गजानन समी चढ़ा दूं, नई नई, गजानन फूल चढ़ा दूं no, no, गजानन बेल पाती चढ़ा दूं never तो क्या चढ़ा दूं गजानन", दूबा "दूबा मांगे जी, गजानंद 10 दिन के, भर भादो गए जी गजानन 10 दिन के, 2. गजानन पेंट पहन लो नई-नई, गजानन शर्ट पहन लो नो नो, गजानन जींस पहन लो, नेवर तो क्या पहनो गे गजानन, पीतांबर "पीतांबर" मांगे जी गजानन 10 दिन के भर भादों आ गए जी ग जानन 10 दिन के 3. गजानन खीर खा लो नई-नई, गजानन पूड़ी खा लो, नो नो, गजानन हलवा खा लो, नेवर, तो क्या खाओगे गजानन जी "लड्डू" बे तो "लड्डू" मांगे जी, गजानंद... 4.गजानन रिक्शा में बैठ हो, नई नई, गजानन हीरो होंडा में बैठ हो no no गजानन स्विफ्ट में बैठो never तो किसमें बैठ हो गजानन जी "चूहा" "वे तो" चूहा" मांगे जी गजानन 10 दिन के , भर भादों 5., गजानन कैटरीना पसंद है नहीं-नहीं, गजानन करीना पसंद है, no no गजानन सोनाक्षी पसंद है, नेवर, तो क्या पसंद है गजानं

राम भजन -लाखों को तार दिया राम ने गजब किया रघुवर के नाम ने

  Click Here To Watch This Bhajan On You tube राम भजन लाखों को तार दिया राम ने गजब किया रघुवर के नाम ने रघुवर के नाम ने सीता के राम ने ,लाखों को तार दिया राम ने गजब किया रघुवर के नाम ने (1) दशरथ को तार दिया, कौशल्या को तार दिया केकई को तार दिया राम ने ,गजब किया रघुवर के नाम ने , लाखों को तार दिया राम ने, गजब किया रघुवर के नाम ने (2) सुबाहु को तार दिया ,ताड़का को तार दिया अहिल्या को तार दिया ,राम ने गजब किया रघुवर के नाम ने, लाखों को तार दिया राम ने गजब किया रघुवर के नाम ने, (3) ऋषि यों को तार दिया ,मुनियों को तार दिया. केवट को तार दिया राम ने, गजब किया रघुवर के नाम ने , लाखों को तार दिया राम ने, गजब किया रघुवर के नाम ने, (4) बाली को तार दिया , सुग्रीव को तार दिया. शबरी को तार दिया राम ने, गजब की है रघुवर के लाखों को तार दिया राम ने ,गजब किया रघुवर नाम ने, (5)रावण को तार दिया, विभीषण को तार दिया मारिच को तार दिया राम ने, गजब की है रघुवर के नाम ने लाखों को तार दिया राम ने, गजब किया रघुवर के नाम ने, (6) तुलसी को त

मैया जी का श्रंगार-है कजरे की धार, और मोतियों के हार, क्या खूब किया श्रंगार

  Click Here to watch this Bhajan On You Tube 💐मैया जी का श्रंगार💐 है कजरे की धार, और मोतियों के हार, क्या खूब किया श्रंगार, मैया कितनी सुंदर हो, तुम कितनी सुंदर हो 1. तेरे माथे में बिंदिया सोहे, तेरी मांग में सिंदूर सोहे तेरी बिंदिया, तेरा सिंदूर, मैं देखूं बारंबार, है कजरे की धार मोतियों के हार, .. 2. तेरे कान में झुमका सोहे, तेरे नाक में नथनी सोहे तेरी नथनी, तेरे झुमका, मैं देखूं बारंबार, है कजरे की धार मोतियों के हार,... 4. तेरे हाथों में कंगना सोहे तेरे हाथों में चूड़ियां सोहे..... तेरे कंगना तेरी चूड़ियां मैं देखूं बारंबार है कजरे की धार मोतियों के हार मैया कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो.. 5. तेरे कमर में करधन सोहे, तेरे कमर में गुच्छा सोहे.... तेरा करधन तेरा गुच्छा में देखूं बारंबार है कजरे की धार मोतियों के हार क्या खूब किया श्रृंगार मैया कितनी सुंदर हो 6. तेरे पैर में पायल सोहे, तेरे पैर में बिछिया सोहे...... तेरी पायल, तेरी बिछिया मैं, देखूं बारंबार है कजरे की धार मोतियों के हार क्या खूब किया श्रृंगार मैया कितनी सुंदर हो 7. तेरे पैर महावर सो

शिव भजन -जगत रखवाला हाय डमरू वाला

click here to watch this Bhajan on You tube शिव जी भजन जगत रखवाला हाय डमरू वाला, 1) डमरू वाले के माथे चंदा विराजे - 2 बहाए गंग धारा हाय ,डमरू वाला 2) डमरू वाले के कानों में बिच्छू बिराजे, लहराए नाग काला हाय, डमरू वाला 3) डमरू वाले के हाथ में त्रिशूल विराजे, गले में मुंडमाला, हाय डमरू वाला 5) डमरू वाले के अंग भभूति बिराजे, बगल में मृगछाला, हाय डमरू वाला 4) डमरू वाले के पैरों में खड़ाऊं बिराजे, चलत मतवाला, हाय डमरू वाला 6) डमरू वाले के संग में गौरा बिराजे, गोदी में छोटे लाला, हाय डमरु वाला

कृष्ण घर नंद के आए, सितारा हो तो ऐसा हो

                                                    Click here to watch this on you Tube 🌺संपूर्ण कृष्ण लीला🌺 कृष्ण घर नंद के आए, सितारा हो तो ऐसा हो करें सब प्रेम से दर्शन, दुलारा हो तो ऐसा हो 1. बकासुर को मसल डाला, पूतना जान से मारी कंस को केश से खींचा, खिलारा हो तो ऐसा हो कृष्ण घर नंद के आए, सितारा हो तो ऐसा हो 2.कूद पानी के अंदर से, नाग को नाथ कर लाएं चरण फड़ फड़ पे धर कर के, नाचारा हो तो ऐसा हो, कृष्ण घर नंद के आए 3. तीर जमुना के जाकर के, बजाए बांसुरी मोहन चली घर छोड़ ब्रज नारी, प्यारा हो तो ऐसा हो, कृष्ण घर नंद के आए, सितारा हो तो ऐसा हो . 4.रचाई रास कुंजन में ,मनोहर रूप धरकर के देव दर्शन को चले आए, दीदारा हो तो ऐसा हो कृष्ण घर नंद के आए, सितारा हो तो ऐसा हो 5 .गए जब छोड़कर गोकुल ,नहीं फिर लौट कर आए सखी रोती रही वन में, किनारा हो तो ऐसा हो कृष्ण घर नंद के यहां आए 6. पूरी द्वारावती जाकर ,महल सोने के बनवाए हजारों रानियां व्याही, पसारा हो तो ऐसा हो कृष्ण घर नंद के आए, 7.कूरु पांडव लड़े रण में, जीत अर्जुन की करवाई बचाई लाज द्रोपती की ,सहारा हो तो ऐसा

यशोमती मैया से बोले डमरू वाला, दर्शन करा दे कहाँ माँ तेरा लाला

Click Here To watch this bhajan on You tube बालस्वरूप कान्हा जी के दर्शन के लिए भोले बाबा आते हैं यशोमती मैया से बोले डमरू वाला, दर्शन करा दे कहाँ माँ तेरा लाला.... 1).बोली घबराकर मैया बिनती सुनाएं ,काले काले सर्प तूने, गले लटकाए बारो कन्हैया मेरो x2, जोगी तू निराला, दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला.... 2) मुतिन की थाल मैया भरकर कर ले आई भिक्षा ले आश्रम जइयो, डरेगा कन्हाई, मुश्किल से पाया मेंने, कष्टों से पाला, दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला.... 3).मन को ना भावे मैया मोती खजाने, तज कर कैलाश आया दर्शन के लाने तीनों लोकों के स्वामीx2, झूले रे हिंडोला( झूला )दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला.... 4) डर डर के यशोदा मैया लाल को ले आए, दर्शन कर शंभू जी ने डमरू बजाई , डम डम बजा के डमरुx 2,नाचे डमरू वाला ,दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला...

हमसे ना भंगिया घुटाओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया

Click here to watch this Bhajan on You Tube   🌺 स्वरचित भजन 🌺 हमसे ना भंगिया घुटाओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया 1.भंगिया घुटाने रिद्धि बुला लो, रिद्धि बुला लो सिद्धि बुला लो, गजानन से भंगिया घुटाओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया, 2 भंगिया घुटाने नंदी बुला लो, नंदी बुला लो श्रृंगी बुला लो, भूतों से भंगिया घुटाओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया, 3.भंगिया घुटाने ब्रह्मा बुला लो, ब्रह्मा बुला लो विष्णु बुला लो, नारद से भंगिया घुटाओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया, 4.भंगिया रामा बुला लो , रामा बुला लो लक्ष्मण बुला, हनुमत से भंगिया घुटाओ पिया ,हाथों में पड़ गए छाले पिया , हमसे ना भंगिया घुटावे पिया... 5.भंगिया घुटाने सुर नर बुला लो, किन्नर बुला लो, दिनों दैत्यों से भंगिया घुटावे पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया, 6.भंगिया घुटाने साधु बुला लो, साधु बुला लो संत बुला लो भक्तों से भंगिया घुआओ पिया, हाथों में पड़ गए छाले पिया, हमसे ना भंगिया घुटाओ पिया ,हाथों में पड़ गए छाले पिया..