Click Here To watch this bhajan on You tube
बालस्वरूप कान्हा जी के दर्शन के लिए भोले बाबा आते हैं यशोमती मैया से बोले डमरू वाला, दर्शन करा दे कहाँ माँ तेरा लाला.... 1).बोली घबराकर मैया बिनती सुनाएं ,काले काले सर्प तूने, गले लटकाए बारो कन्हैया मेरो x2, जोगी तू निराला, दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला....
2) मुतिन की थाल मैया भरकर कर ले आई भिक्षा ले आश्रम जइयो, डरेगा कन्हाई, मुश्किल से पाया मेंने, कष्टों से पाला, दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला.... 3).मन को ना भावे मैया मोती खजाने, तज कर कैलाश आया दर्शन के लाने तीनों लोकों के स्वामीx2, झूले रे हिंडोला( झूला )दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला.... 4) डर डर के यशोदा मैया लाल को ले आए, दर्शन कर शंभू जी ने डमरू बजाई ,
डम डम बजा के डमरुx 2,नाचे डमरू वाला ,दर्शन करा दे मां कहां तेरा लाला...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें