गणेश जी का भजन
चलो मोरी सजनी कैलाशपुरी,
जहां गणेश ने जन्म लये,
1) कौन तिथि उन्होंने जन्म लिए हैं,
कौन मास अवतार लए,
2)चौथ तिथि, उन्होंने जन्म लए,
भादो मास अवतार लए,
3) कैसे के गणपति जन्म लिए हैं
कैसे के अवतार भए,
4) गोरा रानी स्नान करत में
बेसन पुतला बना दे
उस पुतले से गणपति जन्मे,
द्वारे पे पहरा लगाए रहे,
5) गौरा मिलन को शंकर जी आए,
द्वारे पर रोक लगाई दये,
6) युद्ध हुआ दोनों में भारी,
शंकर ने शीश गिराए दये,
7) देख शीश गणपति को,
गोरा जग में प्रलय मचाए दये,
8) देख शंकर जी ने,
हाथी को शीष मंगाए दये
9) हाथी शीश को धड़ पर रखकर,
गणपति फिर से जिलाये दए
10) प्रथम पूज्य भाई जग में गणपति
शंकर डमरू बजाए दय
Va naya system chalu kar dii mast nice
जवाब देंहटाएं