मैया रथ हांकत चली आ रही हो मां
मैया रथ हकत चली आ रही हो मां
1) मैया कुम्हरा की गलियां सकरी रे
जहां रथ ना समाए,
खप्पर कैसे लाएं ,_2
सात सिंह को रथला रे,
जिसमें बैठी दुर्गा माय ,
मैया रथ हाकत चली आ रही हो माँ
2. लोहरा की गलियां सकरी रे ,
जहां रथ ना समाए ,
त्रिशूल कैसे लाएं ,
सात सिंह को रथला रे -2
जिसमे बैठी दुर्गा माय
मैया रथ हाकत चली आ रही हो मां
3. दर्जी की गलियां सकरी रे,
जहाँ रथ ना समाए
चुनरी कैसे लाएं -2
सात सिंह को रथला रे
जिस में बैठी दुर्गा माय
रथ हाकत चली आ रही हो मां
4. मलिया की गलियां सकरी रे,
जहाँ रथ न समाय
गजरे कैसे लाए-2 ,
सात सिंह को रथला रे
जिसमे में बैठी दुर्गा माय...
रथ हाकत चली आ रही हो मां
5. बनिया की गलियां सकरी रे,
जहां रथ ना समाए ,
नारियल कैसे लाएं
सात सिंह को रथला रे
जे में बैठी दुर्गा मां
रथ हाकत चली आ रही हो मां
6. सुनरा की गलियां सकरी रे ,
जहां रथ ना समाए
पैजन कैसे लाएं -2
सात सिंह को रथ लारे
जहां बैठी दुर्गा माई ,
मैया रथ हाँकत चली आ रही हो मां
🙏 जय माता दी 🙏जय माता दी 🙏जय माता दी🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें