नवरात्रि स्पेशल देवी गीत
मैया आई रे अंगना,
मैया आई रे अंगना,
ओढे लाल चुनरी ,
ओढे लाल चुनरी,
ओढे लाल चुनरी,
मैया आईं रेअंगना
ओढे लाल चुनरी मैया
1.बार बार हटकी मैं मैया को,
बागों में ना जाना मां,
बागों की तो चतुर है मालिन,
देगी नजरिया लगाएं
मैया आई रे अंगना
ओढे लाल चुनरी
2. बार-बार हटकी मैं मैया को,
तालों में ना जाना मां
तालों की तो चतुर है धोबिन,
देगी नजरिया लगाए ,
मैया आई रे अंगना,
ओढे लाल चुनरी
3. बार-बार हटकी मैं मैया को,
पनघट पे न जाना मां,
पनघट की तो चतुर है ग्वालन
देगी नजरिया लगाए
मैया आई रे अंगना
लाल ओढे लाल चुनरी
4. बार-बार हटकी मैं मैया को,
महलों में ना जाना मां ,
महलों की तो चतुर रानियां
देगी नजरिया लगाए
मैया आई रे अंगना
ओढे लाल चुनरी मैया
आई रे अंगना
5.बार-बार हटकी मैं मैया को
मंदिर में ना जाना मां,
मंदिर की तो चतुर पुजारिन,
देगी नजरिया लगाएं
मैया आई रे अंगना
ओढे लाल चुनरी
6.सुमर सुमर गीता जस गावे,
चरणों में ध्यान लगाएं मां,
मैया को कहां नजर लगेगी
जगजननी कहलाए ,मैया
आई रे अंगना ओढे लाल चुनरी,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें