किसने जड़ा है देखो
किसने जड़ा है देखो-
किसका कमाल है -2
मैया जी की बहियाँ में
चूड़ा लाल-लाल है
1) हीरा मोती लाल
पन्ना-मानिक चमकता -2
खन-खन चूड़ा,
माँ की-बाँहों में खनकता -
मिलती न दूजी कोई,
इसकी मिसाल है,
मैया जी की बहियाँ में
चूड़ा लाल-लाल है
2) प्रीत वाला गहरा रंग
लाल जड़ाया है -2
कितना वो भाग्यशाली
जिसने जड़ाया है -
मिलती न दुजी-कोई,
इसकी मिसाल है
मैया जी की बहियाँ में
चूड़ा लाल-लाल है
3) चमके जो चूडा माँ का
चाँद शरमाये -2
सूरज की लालिमा भी
फीकी पड़ जाये
तेज है निराला कैसा
इसका कमाल है
मैया जी की बहियाँ में
चूड़ा लाल-लाल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें