गोकुल का है सरदार रे
मेरा किशन कन्हैया
गोकुल का है सरदार रे
मेरा किशन कन्हैया
1) तालों को जाता है,
कपड़े धुलाता है ,
अब ना छुपाऊंगी,
सबको बताऊंगी ,
धोबिन से करता है प्यार रे ,
मेरा किशन कन्हैया
गोकुल का है सरदार रे
मेरा किशन कन्हैया,
2) पनघट को जाता है,
पानी भराता है,
अब ना छुपाऊंगी,
सबको बताऊंगी,
ग्वालन से करता है,
प्यार रे, मेरा किशन, कन्हैया,
गोकुल का है सरदार रे,
मेरा किशन कन्हैया...
3) बागों को जाता है,
गजरे गुहांता है,
अब ना छुपाऊंगी,
सब को बताऊंगी,
मालिन से करता है प्यार रे,
मेरा किशन कन्हैया,
गोकुल का है सरदार रे,
मेरा किशन कन्हैया
4) यमुना को जाता है,
चीर चुराता है ,
अब ना छुपाऊंगी
सब को बताऊंगी,
सखियों से करता है प्यार रे,
मेरा किशन कन्हैया
गोकुल का है सरदार रे,
मेरा किशन कन्हैया
5) महलों को जाता है,
दहिया चुराता है,
अब ना छुपाऊंगी
सबको बताऊंगी,
राधा से करता है प्यार रे,
मेरा किशन कन्हैया
गोकुल का है सरदार रे,
मेरा किशन कन्हैया
6) मंदिर को जाता है,
घंटी बजाता है,
अब ना छुपाऊंगी,
सब को बताऊंगी,
भक्तों से करता है प्यार रे
मेरा कृष्ण कन्हैया,
गोकुल का है सरदार रे
मेरा किशन कन्हैया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें