💐मैया जी का श्रृंगार💐
कौन करे श्रृंगार माई को कौन करें,
नौ दिन को त्योहार माई को,
कौन करे श्रृंगार माई को कौन करें
1. गंगा मैया आ नहलावे,
तेलनिया आ तेल लगावे
मिलकर करें श्रृंगार
माई को कौन करे, माई को
कौन करे श्रृंगार माई को कौन करें
2.लहंगा चोली दर्जी लावे,
भुवन में मां की ध्वजा लहराए,
चुनरी गोटेदार माई को,
कौन करें श्रृंगार माइ को कौन करें
3.कान के कुंडल नाक नथुनिया ,
सुनरा लेकर आए पैजनिया,
करधन झूलेदार माइ को,
कौन करे श्रृंगार माइ कौन करें
4.टिकली बेंदी मांग का सिंदूर,
मनिहारिन लाये चूड़ियाँ कंगन,
एड़ी भरे महावर, माई को
कौन करे श्रृंगार माई को कौन करें
5. सुमर सुमर मैया तुम्हारे जस गाएं ,
सब मिल करें श्रृंगार माई को
सब मिल करें श्रृंगार माई को,
कौन करे श्रृंगार माई को कौन करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें