देवी गीत
भजन के रचनाकार - हर्ष राजपूत
------ Jai Mata di -------
गरज उठो मैया को सिंहा-2
बहक रहो है बैला रेे-2
एक पे चढके आ गई भवानी
एक पे चढके भोला रेे-2
1- कौन वर्ण है माता भवानी -2
कौन वर्ण है भोला रे
कौन वर्ण है मैया को सिंहा,
कौन वर्ण है बैला रेे
अरे एक पे चढके-------
2- गौर वर्ण है माता भवानी -2
श्याम वर्ण है भोला रे
अरे पीलो वर्ण है मैया को सिंहा ,
श्वेत वर्ण है बैला रेे
अरे एक पे---------
3- कौन बनी है माता भवानी -2
कौन बने है भोला रे
अरे कौन बनो है मैया को सिंहा ,
कौन बनो है बैला रे
अरे एक पे-----
4- आदि शक्ति बनी माता भवानी -2
शिवशंकर बने भोला रे
अरे शेर बनो है मैया को सिंहा,
नंदी बनो है बैला रे
अरे एक पे--------
5- काले ले चली है माता भवानी-2
काले ले चले मेरे भोला रे
अरे काले ले चलो है मैया को सिंहा,
काले ले चलो है बैला रे
अरे एक पे ------------
6- खप्पर लेके चली भवानी -2
डमरू लेके भोला रे
अरे मैया को लेके चलो है सिंहा ,
भोले को लेके बैला रे
अरे एक पे---------
7- काहे चली है माता भवानी -2
काहे चले मेरे भोला रे
अरे काहे चलो है मैया को सिंहा ,
काहे चलो है बैला रे
अरे एक पे --------
8- जगतारन को चली भवानी -2 जगतारण मेरे भोला रे
अरे जगविचरण को चलो है सिंहा , जगवीचरण को बैला रे
अरे एक पे------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें